*ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की जनसभा भारी संख्या में उमड़ी भीड़*
संवाददाता/ पुष्कर/ऋषिकेश । चंद्रेश्वर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को बसाने का कार्य किया और वही दूसरी तरफ भाजपा ने गरीबों को उजाड़ने का काम किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी प्रचार के लिए गुरुवार को चंद्रेश्वर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की खामियों को गिनाते हुए कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। हर जगह गरीब लोगों का मरना है। महंगाई के दौर में गरीबों का जीना मुहाल कर दिया। सस्ते गल्ले की परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया इसी को आगे बढ़ाते हुए सोनिया गांधी ने अन्न सुरक्षा योजना शुरू की भाजपा ने अन्न सुरक्षा योजना को बंद कर गरीबों को 5 किलो राशन पर लाकर छोड़ दिया वर्तमान की भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे गरीबों को दे थोड़ा रही है , निचोड़ ज्यादा रही है, आगे हरीश रावत ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो की 5 गारंटी को लेकर कहा युवा न्याय पर बात करते हुए कहा।
1 पहली नौकरी पक्की हर शिक्षित युवा को रुपए 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
भर्ती भरोसा 30 लाख सरकारी नौकरियां सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे
पेपर लीक से मुक्ति पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां
नारी न्याय पर कहा
1.महालक्ष्मी हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख ।
आधी आबादी पूरा हक केंद्र सरकार की नई नोकरियो में 50% महिला आरक्षण ।
शक्ति का सम्मान आशा मिड डे मिल और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी , दुगुने सरकारी योगदान से
अधिकार मेत्री
महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार सहेली हर पंचायत में
सावित्री बाई फुले हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल
किसान न्याय पर कहा