Blog

*पंचायत घर बापू ग्राम में राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वज रोहण कर मनाया गया*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /ऋषिकेश/ पंचायत घर बापू ग्राम ऋषिकेश में राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमान

Oplus_131072

एस.एन.रावत जी नगर आयुक्त, ऋषिकेश उपस्थिति रहे, उसके उपरांत राष्ट्रीय हिंदू संगठन का समागम (बैठक) हुआ समागम का संचालन श्रीमंत सुनील कुमार शर्मा जी ( जिला उपाध्यक्ष देहरादून ) एवं (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) जी ने किया जिसकी

Oplus_131072

अध्यक्षता आदरणीय श्रीमंत गब्बर सिंह पंवार (रिटायर्ड इंस्पेक्टर आइटीबीपी) जी ने की , समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में आज सबसे पहले मंगलाचरण हुआ उसके उपरांत सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें तथ संगठन को मजबूत करने एवं प्रचार प्रचार करने पर अपने-अपने विचार रखें इस अवसर पर श्रीमंत राजेश्वर शर्मा जी (केंद्रीय समस्या समाधान समिति) ,श्रीमंत सुभाष सैनी जी (केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य ), श्रीमंत योगेश मालयान जी (प्रदेश सहप्रभारी उत्तराखंड प्रदेश), श्रीमंत जगदीश सिंह भंडारी जी ( जिला अध्यक्ष देहरादून ), श्रीमंत सुनील कुमार शर्मा जी ( जिला उपाध्यक्ष देहरादून ) एवं (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) , श्रीमंत अविनाश सेमल्टी जी ( जिला महामंत्री देहरादून), श्री जगतपाल जी( जिला सचिव ), श्री ऋषभ गौड(तहसील अध्यक्ष) जी, गोपाल राम जी , ताजबर सिंह नेगी जी, मोहन प्रसाद भट्ट जी, रामकिशन यादव जी कर्म सिंह जी, राकेश कुमार जी , पंकज कुमार जी, ममता नेगी जी, प्रमिला त्रिवेदी जी, उमा पंवार जी, दुर्गा देवी जी , सुशीला देवी जी, पूजा देवी जी, हेमलता जी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button