उत्तराखंड

*मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही है धजिया*

रिपब्लिक न्यूज़ 18 ऋषिकेश, एमडीडीए क्षेत्र ऋषिकेश में अवैध निर्माण का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है माननीय न्यायालय व एनजीटी के नियमों का जमकर उल्लंघन

किया जा रहा है. जहां बहु मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार हो रही है और यह अवैध निर्माण एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत व अवर अभियंता के

oplus_34

कार्यकाल में चल रहे हैं एमडीडीए द्वारा पूर्व में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर 62 बिल्डिंगो को सील किया गया था लेकिन सहायक अभियंता के ऋषिकेश आने के बाद से सभी सील बिल्डिंगों में दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी शिकायत करने के बाद भी सहायक अभियंता द्वारा कोई

Oplus_131072

कार्रवाई नहीं की जा रही है सील बिल्डिंगो में दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है और एमडीडीए कुंभकरनीय नींद में सो रहा है. उक्त अवैध निर्माण आम बाग, विस्थापित क्षेत्र, और भरत बिहार में बहु मंजिला इमारतें धड़ल्ले से बन रही है पूर्व में जितनी भी बिल्डिंगे सील की गई थी उन सभी बिल्डिंगों में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है जहां माननीय न्यायालय और एनजीटी के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है

Related Articles

Back to top button