*लूट के मामले में एसपी ने किया एस ओ को लाइन हाजिर*
“लूट के मामले में एस पी ने किया एस ओ को लाइन हाजिर*
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में परिवार को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है बदमाश हथियारों के बल पर परिवार से
करीब चार लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कह रही है,
आपको बता दें पूरा मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनियावाला का है जहां बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे डाला जिससे इलाके में दहशत का माहौल है मोहम्मद फुरकान ने बताया कि बीती रात चार लोग अवैध तमंचे और चाकू लेकर घर में घुस आए और रकम निकालने की बात कहने लगे परिवार के कुछ सदस्य अंदर सोए हुए थे बदमाश अपने आप को पुलिस बताकर और पासपोर्ट की जांच की बात कह कर अंदर दाखिल हुए और हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया इसके बाद सैफ और अलमारी खोल कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी सोने चांदी के आभूषण लूट लिए, कुल मिलाकर करीब 4 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि आने वाली 25 जनवरी को बहनों की मंगनी होनी थी जिसकी तैयारी के लिए घर में रकम रखी हुई थी वहीं इस मामले में बिजनौर एसपी अभिषेक झा का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त कर एफआईआर पंजीकृत की जा रही है और इसमें तीन टीमें लगाई गई हैं जिससे घटना का यथाशीघ्र अनावरण किया जा सके