*नगर निगम ऋषिकेश से पार्षद पद हेतु वार्ड नंबर 37 से विनोद नाथ ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान*
“ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश, नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाले चुनाव में वार्ड नंबर 37 मनसा देवी से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद नाथ ने भारी संख्या लोगों के साथ मनसा देवी गुर्जर प्लांट मैं जोर शोर से प्रचार प्रसार शुरू किया इस मौके पर विनोद नाथ के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने घर-घर जाकर
अपने पक्ष में वोट मांग कर विनोद नाथ को विजय बनाने की अपील की वार्ड नंबर 37 के लोगों का कहना है कि विनोद नाथ साफ सुथरी छवि के साथ-साथ एक कर्मठ उम्मीदवार है जिनका चुनाव चिन्ह केतली है
विनोद नाथ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं
को
गिनाई विनोद नाथ के साथ जनता का पूर्ण बहुमत है जो की विनोद नाथ को विजय बनाने में पूर्ण सहयोग करेंग इस मौके पर विनोद नाथ के साथ प्रचार प्रसार करने वालों में विजय सिंह राणा जगदीश थपलियाल उदय बिष्ट सुरेंद्र प्रसाद थपरियाल मंसाराम कोठारी राघवेंद्र सिंह रावत विजय बेलवाल नरेश चंद शर्मा बलवीर सिंह बिष्ट अजय रावत भगवान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे