Blog

*बिजनौर”हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा खुलेआम बस मालिक व स्टॉप को दी धमकी*

खुलेआम हिस्ट्री शीटर द्वारा बस मालिक को धमकी
_________________ रिपोर्ट. शकील अहमद बिजनौर
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/बिजनौर खुलेआम एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने बस मालिक और उसके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी है।बस मालिक का

कहना है,हिस्ट्रीशीटर बदमाश इस रोड पर बस चलाने के लिए उससे रंगदारी की मांग कर रहा है। पैसा ना देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहा है। डरे सहमे बस मालिक ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश से जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

एसपी को दिये शिकायती पत्र में दानिश पुत्र मतलूब निवासी ग्राम वेट थाना सिंभावली जिला हापुड़ ने कहा उसकी एक बस यूपी 23 ए टी 8126 नियम अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उमरी से वाया बरुकी झालू हल्दौर नूरपुर चांदपुर को होते हुए शास्त्री पार्क दिल्ली को चलती है।ग्राम उमरी का

बदमाश गैंगस्टर इमरान पुत्र यूनुस जो कि कई बार लूट चोरी व गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमों में जेल जा चुका है।कई दिनों से वह बस पर तैनात स्टाफ को डरा धमका कर रंगदारी की मांग कर रहा है।तथा न देने पर हत्या करने बस रोड पर ना चलने देने की धमकी देता है।कई बार डर के मारे इसे कुछ रुपए दे भी दिए हैं।लेकिन यह बदमाश अब 25% प्रतिशत की रंगदारी की मांग कर रहा है।ऐसा न करने पर स्टाफ और बस का नुकसान करने को कह रह है।बस पर स्टाफ इसकी धमकियों से काफी डरा और सहमा हुआ है।प्रार्थी ने एसपी से इस प्रकरण की शिकायत करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button