उत्तराखंड

*हरिद्वार नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार किशोरी सकुशल बरामद*

संवाददाता/हरिद्वार नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर रेल चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की दिनेश कश्यप पुत्र रघुवीर कश्यप निवासी बहादराबाद बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
बुधवार को पुलिस ने आरोपी दिनेश को पतंजलि हरिद्वार से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर उसे कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button