*हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चलती कार में लगी आग ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान*
ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है मामला उत्तराखंड के हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र का है जहां हाईवे पर चलती कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कार में सवार लोगों ने भागकर
अपनी जान बचाई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एक कार हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी।
देखते ही देखते कार चालक के आंखों के सामने आग का गोला बन गई. इसी बीच श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.
. आग लगता देख चालक अमन कुमार निवासी कुर्बालियन, मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर (यूपी) हाल निवासी रोशनाबाद (हरिद्वार) ने तत्काल बाहर निकलकर खुद को बचाया।
चालक ने बताया कि चंडी चौक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। जिसका तेजी से पीछा करते हुए वह यहां तक पहुंचे थे। जहां पर उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई अत्यधिक गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई